Homeताजा-खबरखराब गाड़ियों से बनती हैं फिल्मी विंटेज कारें:

खराब गाड़ियों से बनती हैं फिल्मी विंटेज कारें:

रॉकेट बॉयज और जुबली जैसी हिस्टोरिकल वेब सीरीज तो आपको याद होंगी ही। इनमें चमचमाती विंटेज कारें देख कर मन में सवाल आता ही होगा कि ये गाड़ियां अब कहां मिलती हैं, कौन है वो जो इतनी पुरानी गाड़ियों को संभाल कर रख रहा है। ये पता लगाने हम मुंबई के बांद्रा इलाके के एक वर्कशॉप पहुंचे।

इस वर्कशॉप में पता चला कि वास्तव में ये कारें ओरिजिनल विंटेज कारें नहीं होती हैं, बल्कि मॉडिफाइड होती हैं। यहां हमारी मुलाकात वर्कशॉप के ऑनर्स साजिद और अकबर से हुई। दोनों कजन हैं। साजिद और अकबर दोनों पुरानी कारों को खरीदते हैं, उन्हें मॉडिफाई करते हैं और फिर उन्हें फिल्मों में शूटिंग के लिए सप्लाय करते हैं। दोनों अब तक 100 से ज्यादा कारें मॉडिफाइड कर चुके हैं। कई फिल्मों और वेब सीरीज में इनकी कारें यूज की गई हैं। सलमान खान से लेकर जैकी श्राॅफ तक इनकी मॉडिफाई की गई कारों के फैन हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img