मामला भंडारा शहर के आंबेडकर वार्ड का।
बस में घुसकर बारातियों को नीचे उतारकर बस फोड़ने की कोसिस।
स्थानिक नागरिको ने मध्यस्थी कर मामला सुलझाया।

भंडारा :- भंडारा शहर के आंबेडकर वार्ड के निशा विद्यालय में गुरुवार की रात शादी का कार्यक्रम था। नागपुर से दूल्हा बारात ले कर आया था,दरमयान बारातियों एवं स्थानिक नागरिक इन मे किसी कारण से झगड़ा हो गया और मारपीट शुरू हुई,जब आखिर में बाराती जा रहे थे दरमयान बारातियों को नीचे उतारकर बस फोड़ने की भी कोशिश की गई,आखिर में कुछ स्थानिक नागरिको ने मध्यस्थी कर मामले को सुलझाया और बस को आगे जाने दिया। इस घटना के बाद भंडारा शहर में हो क्या रहा है ऐसा सवाल नागरिको द्वारा उपस्थित किया जा रहा है।