तेंदुए के हमले में महिला किसान घायल

मालिकी खेत में कटाई हुए खरीफ धान फसल जमा करते समय अचानक खेत क्षेत्र में घुसे एक तेंदुए ने महिला किसान पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने की घटना हुई उक्त घटना 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के दौरान तहसील के मांढल-ओपारा खेत क्षेत्र में घटित हुई. इस घटना में मांढल निवासी ज्योति ज्ञानेश्वर मुद्दलकार 38 नामक महिला किसान गंभीर रूप से जख्मी हुई है.जानकारी के अनुसार घटना के दिन सुबह के दौरान पीड़ित महिला किसान स्वयं के पति सहित अन्य एक मजदूर के साथ मालिकी खेत में कटाई हुए खरीफ धान फसल जमा करने गई थी. इस दौरान जंगल क्षेत्र से भटककर खेत क्षेत्र पहुंचे एक तेंदुए ने अचानक महिला किसान पर हमला बोल दिया. तेंदुए के हमले में महिला किसान को गंभीर रूप से जख्मी होने पर तुरंत इलाज के लिए लाखांदूर स्थित ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.