Homeक्राइमससुर ने किया बहु पर कुल्हाड़ी से हमला

ससुर ने किया बहु पर कुल्हाड़ी से हमला

इस वक़्त की बड़ी खबर,,,, ससुर ने किया बहु पर कुल्हाड़ी से हमला….

बहु की मौके पर ही दर्दनाक मौत…

भंडारा जिले के मोहाडी तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम रोहणा की घटना

आरोपी ससुर पुलिस हिरासत में।
प्राफ्त जानकारी के अनुसार भंडारा जिले के मोहाडी तहसील के ग्राम रोहणा निवासी मृतक प्रणाली सतीश ईश्वरकर उम्र 24 वर्ष तथा आरोपी सायराम ईश्वरकर उम्र 57 वर्ष के बीच सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ,झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ससुर ने बर्तन धो रही प्रणाली पर कुल्हाड़ी से गदन पर वार किया जिससे प्रणाली खून बहने लगा और प्रणाली ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी गांव में फैल गई,और गांव में सनसनी फैल गई,घटनास्थल पर मोहाडी पुलिस ने पोहचकर आरोपी को हिरासत में लिया है आगे की जांच मोहाडी पुलिस कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img