किसानों को मिलेंगे रु. 4,000

भंडारा: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तरह अब प्रदेश सरकार ने भी किसानों के कल्याण के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है. राज्य सरकार इसी महीने से नमो शेतकरी महासम्मान निधि देने जा रही है. इसकी पहली किश्त केंद्र की योजना के साथ किसान के खाते में डाली जाएगी. इसलिए मई माह में किसानों के खाते में 2,000 रु. की जगह 4,000रु. डाले जाएंगे.
सरकार इस योजना को किसानों के लिए लागू कर रही है. हालांकि जिले में मृत हो चुके 4,466 किसानों के खाते से अभी तक नाम नहीं बदले गए हैं. इसलिए किसानों के वारिसों को लाभ नहीं दिया जा रहा है. वहीं 27,110 किसानों ने आधार संलग्न नहीं किया है. 28,752 किसानों ने ई केवाईसी नहीं कराया है.
जिले में आयकर भरने वाले अपात्र एवं धनी किसानों ने पूर्व में सरकार को गुमराह कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ उठाया था. जिले में ऐसे 9,394 किसान हैं जिनसे 11,80,08,000 रुपये की वसूली बाकी है.
किसान सम्मान निधि की तरह अब राज्य सरकार ने मई माह से किसानों के लिए नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना भी शुरू की है.