महाराष्ट्र
धान खरेदी केंद्र शुरू नहीं होने से किसान व्यापारियों को बेच रहे धान

फिलहाल भंडारा जिले में धान की कुटाई शुरू हो चुकी है. वहीं दिवाली नजदीक होने के कारण जिले में बुनियादी धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं हो सका है. इसके लिए अब किसानों को ना चाहते हुए भी अपना धान व्यापारी को बेचने का समय आ गया है।जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी समिति तुमसर में किसान बड़ी मात्रा में धान बिक्री के लिए लाते है कुल मिलाकर आधारभूत धान खरेदी केंद्र शुरू नहीं होने और दिवाली आठ दिन दूर रहने से किसानों के पास पैसे नहीं हैं, ऐसे में दिवाली कैसे मनायें, इसलिए किसान अपना धान व्यापारियों को बेच रहे हैं.