ताजा-खबरमहाराष्ट्र
कीटनाशकों का अत्यधिक छिड़काव खतरनाक

वर्तमान में खेतों में कीटनाशक एवं रासायनिक उर्वरकों के छिड़काव से जमीन बंजर होती जा रही है अगर इनका इस्तेमाल जल्द नहीं रोका गया तो जिले की जमीन पर सोना उगल नहीं पाएगी छिड़काव के कारण खेती का उत्पादन घट रहा है इससे भविष्य में जैविक खेती का महत्व और बढ़ेगा. जिले में धान गेहूं सोयाबीन कपास एवं अन्य सब्जियों की फसल पर छिड़काव किया जाता है अब यहां फसलों का उत्पादन खतरे में पड़ गया है हाल यह है कि जिले की मिट्टी में जरूरी तत्वों की भारी कमी हो गई कीटनाशक एवं रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से यह समस्या सामने आ रही है यदि मिट्टी में सूक्ष्म तत्वों की मात्रा व जीवांश कार्बन की स्थिति को न सुधारा गया तो फसलों का उत्पादन घट जाएगा.