मेरठ :- बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। याकूब के साथ उनके बेटे इमरान को भी पकड़ा गया। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पिछले 7 महीने से फरार चल रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि पुलिस से बचने के लिए वो गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में छिपते रहे।
वो कुछ समय पहले ही दिल्ली के चांदनी महल इलाके में फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करते थे। पुलिस से बचने के लिए लगातार सिम कार्ड बदलते रहे। फिर भी शुक्रवार रात 2 बजे SOG टीम ने दबिश देकर उसको उठा ही लिया। साथ ही उसके बेटे इमरान को भी पकड़ा। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी। पुलिस ने बाप, बेटा दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने घोषित किया था। याकूब के एक बेटे फिरोज उर्फ भूरा को पुलिस ने पिछले दिनों गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। आखिरकार पुलिस ने मीट कारोबारी को बेटे के साथ जेल भेज दिया।
पुलिस अफसरों ने बताया कि याकूब अपने बेटे इमरान के साथ पुरानी दिल्ली में छिपे बैठे थे। उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। अवैध रूप से मीट फैक्ट्री चलाने के आरोपी याकूब कुरैशी समेत 7 लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसके बाद से सभी फरार थे।