♦️खापा टी पॉइंट पर वाहनों का अतिक्रमण।
♦️एक्सीडेंट का मुख्य कारण महामार्ग पर ट्रकों का बसेरा???
♦️इन वाहनों पर कब होगी कार्यवाही??
तुमसर:-तुमसर भंडारा महामार्ग पर आये दिन दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसका कारण खापा टी पॉइंट पर किसी भी प्रकार की सुविधा न होने का बताया जाता है,लेकिन इस महामार्ग पर ट्रकों और टिप्परों द्वारा अवैध अतिक्रमण है। जी हां तुमसर भंडारा महामार्ग पर खापा टी पॉइंट एक ऐसा स्थल है जहाँ से गोंदिया,रामटेक तुमसर और भंडारा यह मार्ग जोड़ता है,जिसके चलते मार्ग पर बोहोत सारे भोजनालय है जिसके कारण रेत से लदे टिप्पर हो या कोई ट्रक वे महामार्ग पर ही रख कर जाते है,जिसके कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाऐ हो रही है। और संबंधित विभाग इस और नजरअंदाज करता नजर आ रहा है। लेकिन इस मार्ग पर ट्रकों और टिप्परों द्वारा रोजाना अतिक्रमण कर कभी कभी रात भर यहा वाहन खड़े रहते है,लेकिन इन वाहनों पर कोई क्यो कार्यवाही करता ऐसा सवाल नागरिको द्वारा उपस्थित किया जा रहा है।
