ताजा-खबरसंपादकीय

मोहाड़ी ग्राम पंचायत सदस्य और सरपंच के 536 पदों के लिए होंगे चुनाव

भंडारा जिले के मोहाड़ी तहसील में 5 नवंबर को ग्राम पंचायत सदस्य व सरपंच के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें सरपंच के लिए 58 पद साथी पाहुनी और जांबोरा में 2 पदों के लिए चुनाव होने हैं उसके लिए मोहाड़ी तहसील और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्षम है वोटिंग वार्ड से लेकर प्रचार सामग्री ,चिन्ना छाननी, चिन्ह वाटप ,इन सभी के लिए पुलिस प्रशासन व महसूल विभाग की तरफ से 1140 कर्मचारी नियुक्त किए हैं मतदान के लिए 58 पदों के लिए 186 वार्ड और 203 बूथ का नियोजन किया है इस प्रकार मोहाड़ी तहसीलदार सुरेश वाघचौरे ने बताया कि 23 अक्टूबर को चिन्ह छाननी की जाएगी और 25 अक्टूबर को चिन्ना वाटप किए जाएंगे सभी सूचनाओं और 58 ग्राम पंचायत सदस्य व सरपंच के चुनाव के लिए अलग-अलग कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं 20 अक्टूबर तक फार्म लेने की आखिरी तारीख दी गई है भंडारा जिला पुलिस विभाग के सहयोग से मतदान के दिन कडे बंदोबस्त का इंतजाम किया है साथ ही मोहाड़ी तहसील के कर्मचारी व अधिकारीओंके हर ग्राम पंचायत के हिसाब से नियोजन किए हुए हैं मतदाता या उम्मीदवारों को अन्य किसी जानकारी या सहयोग की आवश्यकता हो तो हर गांव के ग्राम पंचायत के लिए चार्ट में लगे नंबर पर उनसे वार्तालाप कर अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button