नोएडा में 20 डॉक स्टेशन पर शुरू हुई ई-साइकिल

नोएडा :- नोएडा में ई साइकिल चलाने की तैयारी हो चुकी है। यहां बनाए डॉक स्टेशन में 31 में से 20 में बिजली मीटर कनेक्शन दिए जा चुके है। इसके जरिए ई साइकिल चार्ज होगी। ई साइकिल का चार्ज तय कर लिया गया है।
30 मिनट के लिए 15 रुपए , 30 मिनट के बाद एक रुपए प्रति मिनट और पॉश चार्ज 0.50 पैसे प्रति मिनट लिया जाएगा। साइकिल की बुकिंग एप से होगी। एप डाउनलोड करने के बाद 299 रुपए सीक्यूरिटी के रूप में जमा करने होंगे। इसके बाद ही साइकिल बुक की जा सकेगी।
नोएडा में 62 डॉक स्टेशन पर ई साइकिल चलाई जानी है। पहले फेज में 20 डॉक स्टेशन से साइकिल मिलेगी। ये काम टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी को दिया गया है। डॉक स्टेशन के निर्माण में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम खर्च की गई। पहले फेज में कुल 310 ई साइकिल चलेंगी। इनका पेमेंट भी डिजिटल फॉर्मेट में ही करना होगा। इन साइकिल से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन से बचाव होगा। प्रत्येक डॉक स्टेशन से 10 ई साइकिल मिलेंगी। ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी। खर्चा निकलने के लिए कंपनी डॉक स्टेशन पर 50 वर्ग फीट में अपना विज्ञापन कर सकती है।