भंडारा :- अमली पदार्थ विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर कुल 39 लाख 61 हजार 368 रुपए के मादक पदार्थ जलाकर नष्ट कर दिए। इसमें 394.835 किलो गांजा तथा 29.579 किलो ब्राऊन शुगर का समावेश था। यह कार्रवाई जिला पुलिस ने सोमवार, 26 जून को जिला पुलिस मुख्यालय में की। वर्ष 2013 से 2021 तक भंडारा जिले में दर्ज अपराध का निपटारा करते हुए 16 मामलों में जब्तकिया गया गांजा व ब्राऊन शुगर पुलिसमुख्यालय के परेड ग्राउंड पर नष्ट कियागया। 16 में से दस मामले गांजे से जुड़े हैं। वहीं बाकी छह मामले ब्राऊन शुगर से जुड़े हैं। इस मौके पर अमली पदार्थ नष्ट करने के लिए चार सदस्यों की समिति गठित की गई थी। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. अशोक बागुल व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर का समावेश था। यह कार्रवाई जिला सत्र न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश पी. डी. खुने, तहसीलदार अरविंद हिंगे, वैधमापन शास्त्र विभाग के निरीक्षक एम. डी. तोंडरे की उपस्थिति में की।
