Homeक्राइमऔषधी निरीक्षक प्रशांत रामटेके 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

औषधी निरीक्षक प्रशांत रामटेके 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भंडारा :- अस्पताल में मेडिकल खोलने की अनुमति के लिए रिश्वत मांगने पर भंडारा एन्टी करफशन विभाग ने औषध प्रशासन प्रशांत रामटेके को 15 रुपयो की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
प्राफ्त जानकारी के अनुसार भंडारा शहर के एक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में शिकायतकर्ता ने दवा की दुकान शुरू करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन भंडारा को आवेदन दिया था. फार्मेसी लाइसेंस को मंजूरी दे दी गई है क्योंकि शिकायतकर्ता द्वारा दायर फार्मेसी लाइसेंस दस्तावेज में कोई त्रुटि नहीं थी। रामटेके ने शिकायतकर्ता से मुआवजे के तौर पर 20 हजार रुपए की मांग की। लेकिन युवती शिकायतकर्ता को रिश्वत नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने भंडारा के एसीबी विभाग में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद शिकायतकर्ता ने रामटेके से समझौता कर लिया और अंत में 15 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया, समझौते के बाद उसने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और रिश्वत की राशि स्वीकार करने की अपनी तत्परता दिखाई. ट्रैप ऑपरेशन के दौरान रामटेके ने जजों के सामने 15 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की। इसलिए जाल बिछा कर रामटेके को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर भंडारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img