घर-घर मिट्टी संग्रहण एवं पंचप्राण प्रतिज्ञा अभियान

मेरी मिट्टी मेरा देश उपक्रम के तहत दिल्ली के कर्तव्य मार्ग पर अमृत वाटिका विकसित करने के लिए हर गांव से मिट्टी लेकर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ आज गोंदिया तालुका के कूडवा, कटंगी, नागरा, सावरी, रावणवाडी, राजेगाव, सतोना, बिरसोला, काटी, टेढवा, दसगाव, गिरोला, पांढराबोडी में कलश यात्रा निकाली गई।
हमारे अनेक वीर शहीदों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। इनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानी ऐसे हैं जिनके बारे में देश के नागरिक नहीं जानते। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान दिया और उनके बलिदान के बारे में कोई नहीं जानता। इस कार्यक्रम के जरिए ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही शिलापट्ट पर उनका नाम भी लिखा जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे