Homeताजा-खबरराजस्थान में 1106 रुपए का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

राजस्थान में 1106 रुपए का मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

जयपुर :- होली के त्यौहार से पहले एक बार फिर महंगाई ने झटका दिया है। तेल-गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह से ही घरेलू और कॉमर्शियल गैस की कीमतोंं में इजाफा कर दिया है। आठ महीने के अंदर ही कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की रेट में 50 रुपए बढ़ा दिए हैं।

इसमें कॉमर्शियल सिलेंडर को भी शामिल करते हुए 350 रुपए बढ़ाए गए हैं। यानी राजस्थान में आज से घरेलू गैस के 1106.50 रुपए देने होंगे, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की रेट पहली बार दो हजार को पार कर गई है। ये सिलेंडर अब 2138 रुपए में मिलेगा।कंपनियों के इस निर्णय के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में नया रिकॉर्ड बना है। इससे पहले घरेलू रसोई गैस कभी इतनी महंगी नहीं हुई।

इससे पहले एक जनवरी को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 25.50 रुपए का इजाफा किया था। वहीं तेल-गैस कंपनियों के इस निर्णय से अब राज्य सरकार पर अगले महीने से आर्थिक भार और बढ़ जाएगा।क्योंकि राज्य सरकार ने इस बार बजट में एक अप्रैल से बीपीएल और उज्जवला योजना कनेक्शन वालों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।

पिछले साल रसोई गैस सिलेंडर 203 रुपए महंगा हुआ है। फरवरी 2022 तक उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 903.50 रुपए में मिलता था, लेकिन आज ये बढ़कर 1106.50 रुपए पर पहुंच गया है।पिछले साल कंपनियों ने मार्च में 50 रुपए, मई में 53 रुपए और जुलाई में 50 रुपए बढ़ाए थे, जिसके बाद आज कंपनियों ने वापस 50 रुपए का इजाफा किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img