
भंडारा :- जिला सामान्य अस्पताल में जिलाधिकारी कुंभेजकर ने ए आर टी सेंटर का निरीक्षण किया इस समय जिला शैल्या चिकित्सा डॉक्टर दीपचंद सोयाम अतिरिक्त जिला चिकित्सक डा टेंभूरने उपस्थित थे जिला सामान्य रूगणालय में नेत्र परीक्षण कक्षा में दिन-ब-दिन बढ़ती मरीजो की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कुंभेजकर ने जिला शैल्य चिकित्सक को चिकित्सा अधिकारी नर्स एवम अन्य स्टाफ की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए इसके बाद उन्होंने ए आर टी सेंटर का दौरा किया वहा काम अच्छा और व्यवस्थित ढंग से चल रहा है इस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया
एआरटी केंद्र 2009 से कार्यरत है और अब तक इस केंद्र में कुल 4818 रोगियों का इलाज किया गया है। लाभार्थी नियमित एआरटी पर दवाएं और सेवाए ले रहे है डॉ. सोयम ने बताया कि पंजीकृत लाभार्थियों की 6 माह बाद नियमित रूप से सीडी-4 एवं वायरल लोड की जांच की जा रही है तथा वायरल लोड सप्रेशन 95 प्रतिशत है।
संदिग्ध क्षय रोग लाभार्थियों की नियमित रूप से जांच कर सेवाएं प्रदान की जाती हैं, ई-सुश्रुतऔर टोकन प्रणाली के साथ पिछले 1 वर्ष से एआरटी केंद्र में काम शुरू है
साथ ही लाभार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य और समुपदेशन के लिए 4 समुपदेशकों में समान रूप से स्वीकार किया गया है।ऐसी जानकारी डॉ सोयाम ने दी है