भंडारा : वैश्विक स्वास्थ्य संगठन की ओर से पूरे विश्व में स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्मी के दिनों में होनेवाली बिमारीयां तथा एनफ्लूएंजा एच3एन2 इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के सभागृह में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति में जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति सभापति रमेश पारधी उपस्थित थे।

जिला परिषद केअध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे के हाथों से दीप प्रज्ज्वलित कर धन्वंतरी पूजन किया गया। कार्यशाला में माताबाल संगोपन अधिकारी डा. मनीषा साकोडे, अति. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. महेंद्र धनविजय, जिला प्रशिक्षण दल के वैद्यकीय अधिकारी डा. हिना सलाम एवं जिलें के उपजिला अस्पताल और ग्रामीण अस्पतालों के वैद्यकीय अधीक्षक, तहसील स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तथा जिला परिषद के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यशाला की प्रस्तावना जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिलिंद सोमकुवर ने रखी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के संबंध में सामान्य अस्पताल के जिला शल्य चिकित्सक डा. डी. के. सोयम ने स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी।