
तुमसर :- भंडारा जिले के तुमसर तहसील में माडगी यहां अग्रवाल मिल्क कंपनी का रासायनिक पानी बावनथड़ी परियोजना की नहर में छोड़ा जा रहा है और इस रासायनिक पानी से किसानों की खेती को नुकसान होने की आशंका है।
तुमसर तहसील के माङगी में अग्रवाल मिल्क कंपनी है। यह कंपनी तहसील से दूध इकट्ठा कर उसे प्रोसेस करती है और हल्दीराम, अमूल जैसी कंपनियों को दूध सप्लाई करती है। लेकिन इसी दूध को प्रोसेस करने के बाद जो केमिकल युक्त पानी होता है। प्रक्रिया कर बाहर छोड़ना है, लेकिन इस प्रक्रिया की लागत अधिक है, इसलिए पैसे बचाने के लिए अग्रवाल कंपनी बावनथड़ी परियोजना की नहर में केमिकल युक्त खारा पानी छोड़ रही है। वहीं अगर परियोजना किसानों के लिए पानी छोड़ेगी तो वही गंदा पानी किसानों के खेतों में जाएगा और किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएंगी. बावनथड़ी परियोजना अधिकारियों को इसकी जानकारी है और उन्होंने बिना कोई कार्रवाई किए शो-टू नोटिस जारी कर दिया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रदूषण विभाग की ओर से दूध कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मौके का पंचनामा कर उच्च कार्यालय को भेज दिया गया है.