अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो चुके हैं। हाल ही में डायरेक्टर धर्मेश ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया है कि फिल्म में सुनील शेट्टी का किरदार देव सिर्फ तीन सालों में ही अमीर कैसा बन जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्म में देव का कैरेक्टर अमेरिकन नॉवेल द ग्रेट गैट्सबी से प्रेरित था।
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अंजलि, देव और राम को इतने सालों तक ढेर सारा प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।