जुलाई-अगस्त (2 महीने) में बारिश-बाढ़ ने 5 देशों- भारत, चीन, तुर्किये, जापान और अमेरिका के कई शहरों में तबाही ला दी। हमने सुनते हैं कि पानी शांत होता है, लेकिन फिर ऐसा क्या हो जाता है कि इससे तबाही मच जाती है।
कैसे बारिश, बाढ़ में बदल जाती है। वो बाढ़ जिसके आगे कुछ भी नहीं टिकता। लोगों की जान, घर, पेड़, सड़कें, कार एक पल में सब खत्म हो जाता है। आखिर पानी इतना ताकतवर कब और कैसे बन जाता है।