जयपुर :- राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में सर्द हवाएं भी चलीं। कोहरे से हाईवे पर जहां लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई, वहीं सर्द हवाओं से कई शहरों में पारा गिरा है।
इससे प्रदेश में ठंड का असर बढ़ा है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज से राजस्थान में उत्तरी सर्द हवाओं प्रभाव बढ़ने और 2-3 जनवरी से तापमान और गिरने की संभावना जताई है। जनवरी के पहले सप्ताह से कोल्ड-डे और कोल्ड-वेव(शीतलहर) का दौर शुरू हाेने का अनुमान भी जताया है।
जयपुर की स्थिति देखें तो आज शिवदासपुरा, चाकूस, अजमेर रोड, आगरा रोड समेत कई जगह ग्रामीण एरिया में सुबह घना कोहरा रहा। इन इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। सुबह-सुबह ग्रामीण इलाकों में 70-80 मीटर दूरी से व्यक्ति या मकान नजर नहीं आ रहा था।
जयपुर में इस सीजन का यह पहला घना कोहरा था। इसी तरह गंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी, सीकर, चूरू, बीकानेर, नागौर, अलवर समेत कई जिलों में भी कोहरे का असर दिखा। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।