भंडारा :- तहसील में कोतवाल भर्ती आवेदन की स्वीकृति की तिथि में बढ़ाने के संबंध में जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया. भंडारा तहसील एवं जिले में कोतवाल भर्ती प्रक्रिया चल रही है एवं आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 मई थी. आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होने के कारण कई उम्मीदवार समय पर दस्तावेज जमा नहीं कर पाए. इच्छुक अभ्यर्थी कोतवाल भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे. आवेदन जमा करने की तारीख 8 दिन और बढ़ाई जानी चाहिए. निवेदन देते समय जिप सदस्य अनिता भुरे, गायत्री वाघमारे, पूजा ठवकर, प्रमिला शहारे, रिना हटवार, निखिता इलमे, भाऊ कातोरे, सतीश सार्वे, परमेश्वर वलथरे, गजू मेहर, राधे भोंगाडे, पंकज सुखदेवे, सुरेश बुरडे, लोकेश मेश्राम, हंसराज गजभिये आदि उपस्थित थे.