क्राइमताजा-खबर

हिरन का मांस विक्रेता व खरीददार गिरफ्तार अरेस्ट

अडयाल :- अडयाल के रेंजर घनश्याम ठोंबरे ने रविवार को लाखनी तहसील के पालांदूर में एक देशी शराब की दूकान पर छापामार कर हिरन का मांस बेच रहे विक्रेता व खरीददार को गिरफ्तार किया. आरोपियों में मांस विक्रेता सायगांव निवासी लेखराम खरडे और मांस खरीदार खैरी पालांदूर निवासी चंद्रशेखर ठाकरे, विशेष ठाकरे, नरेश ठाकरे और रोहित ठाकरे है. सूत्रों के अनुसार अडयाल के रेंजर घनश्याम ठोंबरे को गुप्त सूचना मिली कि अडयाल रेंज अंतर्गत – पालांदूर किटाड़ी वन क्षेत्र में हिरन का शिकार कर बेचा जा रहा है. क्षेत्र सहायक विनोद पंचभाई, मुकेश श्यामकुवर, वन रक्षक नितिन पारधी, त्रिवेणी गायधने, अर्चना बडोले, सुधीर कुंभारे, विपिन डोंगरे, विजय राऊत, संदीप गायकवाड़ ने छापेमारी कर मांस जब्त किया. लेखराज खरडे से जंगली जानवरों का मांस खरीदने वालों का पता लगा कर चारों ठाकरे बंधुओं को धर दबोचा. मामले की जांच डीसीएफ राहुल गवई और एसीएफ यशवंत नागुलवार के मार्गदर्शन में जारी है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button