हड़ताल से कई स्थानों पर अंधेरा

भंडारा :- महाराष्ट्र राज्य बिजली कर्मचारी अधिकारी संघर्ष समिति ने बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल का हथियार उठा लिया है. जिले के सभी 775 अधिकारी-कर्मचारी बुधवार से तीन दिन की हड़ताल में शामिल हुए. हड़ताल के दौरान तकनीकी खराबी की स्थिति में शहर के कुछ भागों में नागरिकों को अंधेरे में छोड़ दिया. हालांकि बिजली वितरण विभाग ने निजी एजेंसियों की मदद ली है. लेकिन यह व्यवस्था प्रभावी नहीं रही. इस दौरान कई घंटे तक शहर के कुछ भागों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण आम लोग बेहद परेशान होते रहे.
कार्यालय के सामने धरना आंदोलन
राज्य सरकार बिजली का निजीकरण करने जा रही है. इसके खिलाफ तीनों कंपनियों महाप्रशिक्षण, महानिर्मिति और महावितरण के अधिकारी-कर्मचारियों ने हड़ताल की. कर्मचारियों ने महावितरण के कार्यालय के सामने से बाइक रैली निकाली. रैली शहर के विविध मार्गो का भ्रमण करते हुए पुनः महावितरण कार्यालय के सामने पहुंची. जहां कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इस स्थान पर दिनभर धरना आंदोलन किया गया.