रोजाना शासन के राजस्व को लाखो रुपयों का लग रहा चुना

वारपिंडकेपार और साहुटोला मे रेत तस्करी पार्ट-1
सिहोरा/वारपिंडकेपार
एक ओर तुमसर तहसील के नवनियुक्त SDM साहब तथा तहसीलदार सहाब द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर बार बार कारवाईकर अंकुश लगाया जा रहा है. जिससे बडे बडे रेत माफिया नेस्तनाभूत हो गये है.
तथा दुसरीओर तुमसर तहसील के सिहोरा थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम वारपिंडकेपार और साउटोला मे रोजाना बावनथडी नदी से हजारो ब्रास रेत निकाल कर रात मे ट्रको से रेत लादकर नागपूर, अकोला, अमरावती जैसे महानगरो मे रेत तस्करी कि जाती है.
संज्ञान हो की महसूल विभाग द्वारा इसके पहले तुमसर तहसील के सारे अवैध रेत घाटों पर कारवाई कर कई सारे ट्रक, जेसीबी मशीने , तथा ट्रॅक्टर जप्त किये गये .
लेकिन शासन प्रशासन की आखो मे धुल झोक़कर दिन मे ट्रॅक्टर से नदी के बाहर रेत डंप करते है. तथा रात मे ट्रको मे रेत भरकर रेत तस्करी करते है.
ज्ञात हो की महसूल विभाग की गाडी अगर तुमसर से निकलती भी है तो महसूल विभाग के गाडी की पल पल की लोकेशन कि खबर इन बेलगाम रेत माफियाओं तक बददस्तुर सेंड की जाती है. जिस कारण SDM सहाब या तहसीलदार सहाब रेत तस्करी वाले स्पाट पर आने से पहले हि रेत तस्करी कर रहे ट्रक, जेसीबी मशीने ,और ट्रॅक्टर फरार हो जाते है .
पिछले सप्ताह २०/१०/२०२३ को चांदमारा अवैध रेत घाट पर SDM सहाब द्वारा कारवाई कर ७ ट्रक,२ जेसीबी मशीने जब्त किए गए .
ठिक उसी तरह के ऑपरेशन से वारपिंडकेपार और साउटोला से रेत तस्करी को लगाम लगाया जा सकता है. ग्रामीणों की माने तो इन घाटों से रोजाना ५० से ६० ट्रक रेत तस्करी होती है.
इन ओव्हरलोड अवैध रेत परिवहन के कारण ग्राम के रोड बद से बदतर हो गये है .
जिससे इन रास्तों पर हमेशा रोड दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है .एक ओर इन ते माफियाओं द्वारा शासन प्रशासन के लाखों रुपये के राजस्व कि चोरी तो दुसरीओर रोड जैसे सार्वजनिक संपत्ती की हानी।
आखिर कब तक के वारपिंडकेपार और साहुटोला मे रेत माफियाओं का रेत तस्करी का बेलगाम माफियाराज चलता रहेगा।

जल्द ही आप तक वारपिंडकेपार और साहुटोला मे रेत तस्करी पार्ट-2 में जाने रेत तस्करी करने वाले माफिया राज पर बड़ा खुलासा