किसी का भाई किसी का जान के गाने पर विवाद

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी का जान के नए गाने येंतमा पर विवाद हो गया है। कहा जा रहा है कि इस गाने में साउथ के कल्चर का अपमान किया गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने सलमान खान पर अपना गुस्सा निकाला है।
उन्होंने कहा कि सलमान ने इस गाने में जो कपड़ा पहना है वो लुंगी नहीं धोती है। वो इस ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ड्रेस को पहनकर आपत्तिजनक डांस स्टेप कर रहे हैं।

किसी का भाई किसी का जान का गाना येंतमा 5 अप्रैल को रिलीज हुआ था। इस गाने में साउथ स्टार वेंकटेश दग्गुबाती और रामचरण भी फीचर्ड हैं। इस गाने में सलमान लुंगी उठाकर डांस कर रहे हैं। लुंगी साउथ इंडिया का पारंपरिक परिधान है। इसके पहनना पवित्र माना जाता है।
हालांकि अब इस मामले में साउथ के क्रिकेटर्स से लेकर एक्टर्स तक विरोध कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने लिखा, ‘ये बेहद अपमानजनक और हास्यास्पद है। इस पारंपरिक पोशाक को बहुत खराब तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।’