तिरोड़ी ग्राम पंचायत की सरपंच फोजिया जुनैद खान ने पंच प्रभाकर नायडू नवीन यादव चंद्रेश उईके एवं उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सामग्री एवं रुपए की मांग करने एवं उपसरपंच को प्रभार एवं गर्भवती होने के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित कर परिवार की छवि धूमिल करने को लेकर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
तिरोड़ी सरपंच फौजी जुनैद खान ने बताया कि उक्त पंच एवं उप सरपंच द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है हाट बाजार में चबूतरा निर्माण हो रहा है इसमें प्रभाकर नायडू द्वारा 50 बैग सीमेंट की मांग की गई एवं सार्वजनिक ध्वजारोहण समारोह में अपनी 100 वर्षीय मां से ध्वजारोहण कराने को कहा जिसे मैंने इंकार कर दिया.
27 जनवरी 2023 को आयोजित ग्राम सभा को उक्त पंच एवं उपसरपंच द्वारा फर्जी ग्रामसभा कह कर मुझे बदनाम कर मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं साथ ही चबूतरा निर्माण को गुणवत्ताहीन बोलकर सतत बदनाम किया जा रहा है
31 जनवरी 2023 को पंच एवं उपसरपंच द्वारा मुझ पर झूठे बेबुनियाद आरोप लगाकर मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है मुझ पर जबरन दबाव बनाकर सरपंच का वितीय प्रभार उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप को सोपने दबाव बना रहे है
उचित कानूनी कार्रवाई करने एव राहत दिलाने हेतु आज मेरे द्वारा पुलिस थाना तिरोड़ी में आवेदन दिया गया है.ज्ञात हो कि महिला सरपंच फोजिया जुनैद खान के समर्थन में सरपंच संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है
ज्ञापन सौंपते समय सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लॉक कटंगी उमेश पटले भेमन पतले भूपेंद्र पारधी मुकेश रहागडाले इंद्रपाल पटले ललित रंहागडाले ओमप्रकाश उईके गीता भलावी जयशीला उईके कमला नेवारे रवींद्र कारसर्प घनश्याम कुंजाम देवेंद्र मरकवड़ गोपीचंद राणा कोमल परिहार एव जागेश डहरवाल एव बड़ी संख्या मे मातृशक्ति उपस्थित रहे.
महिला सरपंच के विरुद्ध 3 पंच एवं एक उपसरपंच अनर्गल तरीके से प्रेशर बना रहे हैं कि वित्तीय प्रभार उपसरपंच को दे दिया जाए जो कि संवैधानिक नहीं है इस प्रकार महिला सरपंच को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं ब्लॉक सरपंच संघ महिला सरपंच के साथ हैं और इसी संबंध में तिरोड़ी थाने में एफ आई आर दर्ज कराने आए है