बीटीबी को लेकर नगर परिषद की जांच शुरू

भंडारा शहर की बीटीबी मार्केट को लेकर भंडारा जिले में सनसनी मची हुई है रोजाना किसान अपने हक के लिए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से लेकर भंडारा के आमदर तक निवेदन दे दिया है साथ ही जिलाधिकारी पुलिस विभाग नगर परिषद इनकम टॅक्स कर वसूली ऐसी सभी जगह निवेदन देने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए सभी संबंधित विभाग अपने अपने तरीके से अलग अलग खुफिया टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है साथ ही नगर परिषद की ओर से मिले सूत्रों के आधार पर यह पता चला है कि नगर परिषद ने 15 से अधिक संबंधित विभाग की टीम लेकर बीटीबी मार्केट की जांच करेगी यह भी पता चला है कि बीटीबी ने जो नागर परिषद के साथ करार नामा किया था उस करारनामा मे नियमो का उल्लंघन किया है यह सिद्ध होने पर नगर परिषद बीटीबी में हो रही किसानों और व्यापारीयों और आम जनता की लुट को बंद करेगी और नगर परिषद स्वयं वसूली करेगी
बीटीबी के अन्याय से व्यापार किसान परेशान हो चुके हैं अब संबंधित विभाग ने इसकी जांच जोरों पर शुरू कर दी है जल्द ही किसान और व्यापारियों को न्याय मिलेगा और बीटीबी के अन्याय से छुटकारा मिलेगा