Homeताजा-खबरचंद्र, गुरु, शुक्र… आसमान में एक साथ दिखे तीन ग्रह, सोशल मीडिया...

चंद्र, गुरु, शुक्र… आसमान में एक साथ दिखे तीन ग्रह, सोशल मीडिया पर वायरल यह दुर्लभ नजारा

आपने कभी आसमान में तीन ग्रहों को एक साथ एक सीधी लाइन में देखा है। यह हैरतअंगेज नजारा बीती 22 फरवरी को देश सहित दुनिया में देखने को मिला। जब आसमान में शुक्र, गुरु और चंद्रमा एक साथ सीधी लाइन में नजर आए। इस अद्भुत नजारे की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। कोई ट्विटर पर तो कोई फेसबुक पर इस दुर्लभ नजारे की वीडियो शेयर कर रहा है।
ये शानदार घटना पूरी दुनिया में देखा गया। इन तीनों ने खगोलीय पिंडो ने बुधवार की रात को आसमान में एक बेहद ही खूबसूरत ट्रिफेक्टा बनाया जिसका खगोलविदों ने भरपूर आनंद लिया।
भारत सहित दुनिया भर के लोगों ने आसमान में चमकीले ग्रहों को देखा, जब वे एक-दूसरे के करीब आए थे। यह इतना चमकदार नजरा था कि कभी-कभी इसे दिन के उजाले में भी देखा जा सकता है।खगोलीय पिंडो की अध्ययन करने वालीं दुनियाभर की एजेंसियों ने इस दुर्लभ नजारे को अपने उपकरणों (मोबाइल या कैमरों) में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यूके स्पेस एजेंसी ने इस तस्वीर को 22 फरवरी की शाम को ली है। एजेंसी का कहना है कि 1 मार्च को और सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img