Homeताजा-खबरआगरा में REEL बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर चलाई कार

आगरा में REEL बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर चलाई कार

आगरा :- आगरा कैंट रेलवे प्लेटफार्म पर एक युवक के कार ड्राइव करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ट्रेन खड़ी नजर आ रही है। बेंच पर और जमीन पर कई यात्री बैठे हैं। यह वीडियो रील बनाने के लिए शूट किया गया। दो दिन पहले इसे ब्रह्मजीत सिंह कर्दम नाम के अकाउंट से पोस्ट भी किया गया।

अब इसके वायरल होने के बाद रेलवे में हड़कंप मचा है। जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो जहां बनाया गया वहीं सामने RPF की चौकी है और GRP भी तैनात रहती है। मामला सुर्खियों में आने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से यह रील हटा ली गई है। ब्रह्मजीत सिंह कर्दम के अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं और जिनमें यह युवक एक महिला मंत्री के काफिले के साथ नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह मंत्री का करीबी है। यह भी माना जा रहा है कि युवक मंत्री के काफिले के साथ ही अपनी गाड़ी लेकर स्टेशन पहुंचा होगा। हालांकि अभी GRP आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह रही।

वीडियो में नजर आ रही कार का नंबर UP-80 FJ 0079 है। इसके ओनर का नाम सुनील है। वह शहर के रामनगर जगदीशपुरा का रहने वाला है। कार के ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img