बस ने टिप्पर को मारी टक्कर

गोबरवाही से रेत परिवहन कर रहा टिप्पर पंक्चर हो गया और अनियंत्रित हो गया इसी दौरान तुमसर से गोबरवाही जा रही बस ने मोड़ पर टिप्पर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी सौभाग्य से बस में सवार छात्र और यात्री बाल बाल बच गए उक्त हादसा तुमसर शहर के पुराने बस स्टैंड के पास हुआ गोबरवाही से तुमसर होकर नागपुर जा रहा रहे रेत टिप्पर का पहिया पंक्चर हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया इस बीच बस क्र. एम एच 40 एन 9313 तुमसर से यात्रियों और छात्रों को गोबरवाही ले जा रही थी तभी टिप्पर के पिछले हिस्से से टकरा गई उक्त दुर्घटना एक मोड़ पर होने के कारण दोनों वाहनों की गति धीमी थी
गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्री और छात्र बाल बाल बच गए स्थानीय बस स्टेशन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया तुमसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस जांच कर रही है