Homeताजा-खबर18 लोगों से भरी बस 20 फीट खाई में गिरी

18 लोगों से भरी बस 20 फीट खाई में गिरी

उदयपुर :- उदयपुर के कुराबड़ थाना इलाके में बस पलटने से 18 लोग घायल हो गए। इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। पुठापाना के पास जामरी नदी के पास घाटे के पास खाई में गिरी। खाई करीब 20 फीट गहरी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। एबुलेंस की मदद सभी को जगत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घायलों में ड्राइवर और कंटेक्टर भी शामिल हैं। कोहरे के चलते अचानक बस नियंत्रित होकर पलट गई।

दरअसल, सोमवार से जारी तेज सर्दी के बीच मंगलवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलटी बेहद कम थी। करीब 11 बजे निजी बस उदयपुर से सेमाल ओर से जा रही थी। इसी दौरान बस घाटे के पास खाई में जा गिरी। बस तीन पलटते हुए खाई में जा गिरी। सूचना पर कुराबड़ थानाधिकारी उमेश कुमार सनाढ़य भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों को जगत सीएचसी मे भर्ती करवाया गया। हालांकि तीन-चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट‌्टी दे दी गई। घायलों को एबुलेंस के साथ ही निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img