जुलूस में पायलट पर गिरी जलती हुई मशाल

जयपुर :- राहुल गांधी के समर्थन में निकाले गए मशाल जुलूस के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी सड़क पर उतरे। जुलूस के दौरान सचिन पायलट पर जलती हुई मशाल गिर पड़ी। पायलट बाल-बाल बच गए। जलती हुई मशाल पायलट को छूते हुए नीचे गिर गई। जरा सी देर होने पर कपड़ों में आग लग सकती थी।
अचानक हुई इस घटना से पायलट के आसपास चल रहे यूथ कांग्रेस नेताओं को भी एकबारगी कुछ नहीं सूझा। पायलट पूरे मशाल जुलूस में मौजूद रहे।
मानहानि केस में सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म करने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने शनिवार रात को राजधानी के अल्बर्ट हॉल से मशाल जुलूस निकाला था। इस मशाल जुलूस में यूथ कांग्रेस नेताओं के साथ सचिन पायलट भी शामिल हुए। राहुल गांधी के समर्थन में जयपुर में किए जा रहे प्रदर्शनों में पायलट लंबे समय बाद शामिल हुए हैं।