ताजा-खबरमहाराष्ट्र

बी एस क्राइम इंडिया न्यूज ने किया बिटीबी का बड़ा खुलासा।

भंडारा शहर में बिटीबी में हमाल पर हो रहे अन्याय को लेकर CIN को फोन कर के बुलाया गया CIN के मुख्य संपादक शमशेर खान ने बिटीबी में काम कर रहे हमाल से बातचीत की तो हमाल ने ऐसी बात कही की CIN ऐसे शब्दों को इस्तेमाल करने वाली की निंदा करता है और उस हमाल की प्रशंशा करता है की जिनको बिटीबी मंडी के सेठ ने ऐसी बात कही जिससे उनकी आत्मा झंझोर गई ऐसे शब्द को बताना आसान नहीं होता कई सालो से बिटीबी मार्केट में किसान हमाल वर्करों पर अत्याचार हो रहा है जो इस खबर में आपको साफ नजर आएगा ऐसे बोलने वाले व्यक्ति पर शासन प्रशासन उचित कार्यवाही की जाए ताकि बिटीबी में हो रहे अन्याय पर न्याय मिल सके

बिटीबी में हमाल जब काम करता है तब अपने से जायदा वजन उठा कर गाड़ी भरता है गाड़ी खाली करता है तो वह थक जाता है उसके बावजूद भी उस हमाल से बिटीबी का कचरा साफ किया जाता है और उसे फेकने में मजबूर किया जाता है और वह कचरा बिटीबी मंडी के इर्द गिर्द फेका जाता है जिसके कारण सड़ी गली सब्जियों से होने वाले बीमारियों को नकारा नहीं जा सकता

CIN तब तक शासन प्रशासन और देश को जागृत करता रहेगा जब तक किसान व्यापारी हमाल मजदूर वर्करों को न्याय नहीं मिलता है तब तक उनके हक के लिए लड़ता रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button