Homeक्राइमजीजा ने साले पर चढ़ाई कार

जीजा ने साले पर चढ़ाई कार

फलोदी (जोधपुर) :- जोधपुर में एक साले ने अपने ही जीजा को मारने का प्रयास किया। इसके लिए मौका देख उसने अपने साले (बड़े ससुर के लड़के) पर कार चढ़ा दी। इस घटना में युवक के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। कारण इतना था कि कार चढ़ाने वाले युवक ने लव मैरिज की थी और इसी बात से साले और जीजा के बीच अनबन चल रही थी।

घटना जिले के फलोदी शहर के किले के पास बुधवार सुबह 9 बजे की है। इस घटना के बाद साले मनोज सोनी (43) ने अपने जीजा शिवम व्यास (20) के खिलाफ फलोदी थाने में जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।

इधर, इस घटना के बाद से जीजा शिवम व्यास फरार चल रहा है। वहीं ये पूरी घटना किले के पास लगे एक दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img