लाखनी:-भंडारा जिले के लाखनी पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले एक गाँव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक छह साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है.यह घटना मंगलवार रात रात की बताई जा रही है। हैवानियत की घटना ऐसी कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई. लाखनी क्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म एक नाबालिक ने किया है,जिससे परिसर में खलबली मच गई है।
प्राफ्त जानकारी के अनुसार 6 साल की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है,उसे पहले लाखनी के अस्पताल में ले जाने के बाद भंडारा सामान्य अस्पताल में ले जाया गया है,और उसे जल्द नागपुर के अस्पताल में भेजने की प्राथमिक जानकारी सामने आ रही है। लाखनी पुलिस ने नाबालिक आरोपी को हिरासत में ली है,और आगे की जांच लाखनी पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायड़े यह जांच कर रहे है।