– आदिवासी आश्रम स्कूल के 36 बच्चों को हुई विषबाधा…
– 6 बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया…

तुमसर-भंडारा जिले के तुमसर तहसील के येरली के आदिवासी आश्रम स्कूल के 36 छात्रों को सभी छात्रों को विषबाधा होने की घटना घटी। जिससे परिसर में खलबली मच गई। जिसके बाद सभी छात्रों को तुमसर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और 6 बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के भोजन में आलू की सब्जी परोसी गई थी,जिसके कुछ देर बाद बच्चों को जी मिचलाने और उल्टी होने लगी, लेकिन जैसे ही बच्चों को एक के बाद एक उल्टी होने लगी तो सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
