वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया जब त्रिनिदाद पहुंची तो होटल में विंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रॉवो ने टीम का वेलकम किया। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया। ब्रावो के साथ उनका बेटा भी वहां मौजूद था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया और ब्रावो का यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब आप त्रिनिदाद पहुंचते हैं…’
भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए उसे 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।