BORA का तिसरा आरोपी मुकेश उर्फ़ विक्की रावलानी पुलिस हिरासत में

भंडारा जिले में बोरा एप में अनेकों लोगों को गुमराह किया गया जिसमें भंडारा जिले के कई ऐसे अन्य लोगों ने बोरा एप में पैसे लगाये लेकिन कुछ दिनों बाद बोरा एप में लोगों के पैसे डूब गए जिस के बाद पुलिस में तकरार ही गई और 2 लोगो पर गुनाह दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी के मार्गदर्शन में भंडारा सायबर को इसकी जांच करने की जानकारी दी गई सहायक पुलिस निरीक्षक सुबोध वंजारी ने इसकी छान बीन शुरू कर दी तीसरा आरोपी मुकेश उर्फ विकी रावलानी ने लोगो की फसाया था यह सिद्ध होने पर भंडारा पुलिस ने 420,406,34 भादवी की धारा 3 MPID एक्ट के में सिंधी कालोनी निवासी मुकेश उर्फ विकी रावलानी उम्र 39 पर गुनाह दाखल किया और उसे हिरसत में ले लिया है उक्त कर्रवाई पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कटकड़े SDPO अशोक बागुल के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस निरिक्षक दीपक देशपांडे इनकी सलाह से सहायक पुलिस निरीक्षक सुबोध वंजारी और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है