Homeताजा-खबरपुलिस अधीक्षक की बेटी एकवीरा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

पुलिस अधीक्षक की बेटी एकवीरा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

भंडारा शहर में पुलिस बॉयज एसोसिएशन की ओर से अलग-अलग उपक्रम कर पुलिस संघटना का मनोबल बढ़ाते हैं उसी प्रकार 4 में 2023 को भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी इनकी 3 वर्ष की बेटी एकवीरा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिबिर पुलिस वॉइस एसोसिएशन की ओर से रखा गया था इस शिबिर में sp लोहित मतानी ने स्वयं रक्तदान कर एक अच्छा मैसेज लोगों तक पहुंचाया है साथ ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारी , पत्रकारों ने और पुलिस बॉयज एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने शिबिर में रक्तदान किया रक्तदान शिबिर में पुलिस अधीक्षक ने अपने परिवार के साथ रक्तदान कर रहे लोगों से मुलाकात की और पुलिस बॉयज एसोसिएशन का हौसला अफजाई की इस अवसर पर पुलिस बॉयज एसोसिएशन की ओर से एकवीरा के जन्मदीन का केक काटकर आशीर्वाद दिया गया साथ ही पुलिस बॉयज एसोसिएशन के शुभम कटरे का जन्मदिन भी मनाया गया इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रोहित मतानी, पुलिस अधीक्षक की पत्नी मनजीत कौर मतानी, अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कटकडे, थानेदार ,api, psi, अधिकारी ,कर्मचारी ,साथी महिलाओं और पत्रकारों ने इस शिविर में सहभाग लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img