भंडारा :- केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल हो गए हैं और मोदी सरकार ने इन नौ सालों में आम नागरिक, युवा समेत तमाम तत्वों के विकास के लिए जो विकास कार्य किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाने के लिए, भाजपा पूरे देश में महा जनसम्पर्क अभियान चला रही है।
उसी के तहत भंडारा जिलों में भाजपा कार्यकर्ता भी सबके घर जाकर मोदी सरकार के पिछले नौ साल के विकास योजना की जानकारी देंगे.ऐसी जानकारी सांसद सुनील मेंढे ने पत्रकार परिषद में जानकारी दी,साथ ही कहा कि तालुका स्तर पर विभिन्न बैठकें कर सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जनता को दी जायेगी.