लाखनी :- स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के संचालक मंडल की पहली ही बैठक में भाजपा और राकां के संचालकों ने मिलकर सभापति व उपसभापति का चयन निर्विरोध रूप से किया. भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवराम गिर्रेपुंजे लगातार तीसरी बार सभापति पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. सभापति पद के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए थे. चुनाव प्रक्रिया में आवेदन गिर्रेपुंजे और अजय तुमसरे ने दाखिल किए थे. एनसीपी के विनायक बुरडे ने उपसभापति पद के लिए आवेदन किया था. अर्जी दाखिल करने के बाद अजय तुमसरे ने सभापति पद के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया और गिर्हेपुंजे निर्विरोध चुन लिए गए. उपसभापति पद के लिए केवल एक आवेदन था, इसलिए विनायक बुरडे को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया. कृषि उपज बाजार समिति के सभा
की अध्यक्षता सहायक कुलसचिव प्रमोद हुमने ने की. चुनाव प्रक्रिया में अविनाश ब्राह्मणकर, उमराव आठोड़े, प्रेमकुमार गहाने, महेश पटले, लता कापसे, हेमलता मेंढे, रामकृष्ण वाढई, दादाराम कागदे, परसराम फेंडरकर, नंदकिशोर कावडे, श्रावण कापगते, शैलेश गजभिये, कैलास जगनाडे मौजूद थे. बैठक में संचालक गणेश लुटे, तेजराम मेश्राम अनुपस्थित रहे. सचिव संजय परोदे ने चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन किया. बैठक खत्म होने से पहले संचालक अजय तुमसरे, परसराम फेंडरकर, नंदकिशोर कावडे बाहर चले गए. नवनिर्वाचित सभापति गिरिपुंजे एवं उपसभापति बुरडे का पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके, पूर्व मंत्री नाना पंचबुद्धे, पूर्व विधायक राजू जैन, भाजपा व एनसीपी तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने