
भंडारा :- भाजपा के सांसद सुनील मेंढे एवं पूर्व विधायक परिणय फुके ने शनिवार1 अप्रैल को पत्रपरिषद का आयोजन किया था, जहाँ उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में सावरकर गौरव यात्रा निकाल कर बताएंगे कि देश की आजादी के लिए सावरकर ने क्या-क्या काम किया है। सावरकर के काम को कांग्रेस ने किस तरह से कम करके आंका है। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की ओर से देश के लिए दिए गए योगदान को ताजा करने के लिए 4 अप्रैल से राज्य भर में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी, जहाँ भंडारा जिले के भंडारा, तुमसर, साकोली में यह यात्रा छह अप्रैल तक चलेगी, ऐसी जानकारी बीजेपी सांसद सुनील मेंढे एवं पूर्व विधायक परिणय फुके ने दी है।