
पटना :- भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की महिला नेता और पटना की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्वेता झा से आज पूछताछ होगी। इन्हें आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अपने ऑफिस बुलाया है। श्वेता ने कुछ दिनों पहले एक पिस्टल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। इस रील में वो एक पिस्टल के साथ दिख रही हैं। EOU ने उन्हें पिस्टल के साथ ऑफिस आने को कहा है।

पिस्टल के साथ-साथ श्वेता को उसका लाइसेंस भी लेकर आने को कहा गया है। श्वेता झा से पूछताछ के लिए EOU ने सवालों की पूरी लिस्ट तैयार रखी है।चमचमाती हुई पिस्टल की नुमाइश करते हुए श्वेता झा का वीडियो 2-3 दिनों पहले पटना में बहुत तेजी से वायरल हुआ था। जो DGP राजविंदर सिंह भट्टी के संज्ञान में आया। इसके बाद उन्होंने EOU को वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। EOU थाने में श्वेता झा के खिलाफ बुधवार को एक सनहा दर्ज किया गया। तब वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू हुई। जांच करने के लिए एक टीम अगमकुआं थाना और भागवत नगर इलाके में श्वेता झा के घर भी गई थी।