बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। समिति द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 9 अगस्त को शाम 4:30 बजे से शुरू किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है।
एसटीईटी 2023 परीक्षा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें पेपर 1 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती और पेपर 2 सीनियर मीडिल टीचर्स की भर्ती के लिए होता है। हालांकि इस परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।