बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन का कॉन्सर्ट हुआ कैंसिल

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन इंडिया टूर पर हैं। एमसी स्टैन पूरे देश में अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। आमतौर पर उनके कॉन्सर्ट शो में गजब की भीड़ देखी जा सकती है। लेकिन, 17 मार्च को इंदौर में विरोध प्रदर्शन के बाद उनका कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही कैंसिल हो गया। नागपुर से आए बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों में इंदौर में एमसी स्टैन के शो करने का विरोध किया।
बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों के शो पर आकर प्रोटेस्ट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के किसी एक्टिविस्ट ने रैपर के गाने को वल्गर, चीप और अनफिट होने का हवाला देकर शो कैंसिल किए जाने के लिए नागपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के किसी एक्टिविस्ट ने इंदौर में ‘बस्ती का हस्ती’ शो के खिलाफ कंप्लेन की थी और शो को कैंसिल करने की डिमांड की थी। इसके बाद कॉन्सर्ट शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले शो को कैंसिल कर दिया गया।