कत्तलखाने ले जा रहे मवेशियों को किया मुक्त।
10लाख 90हजार रुपयो का मुद्देमाल जफ़्त।
तुमसर पुलिस ने कत्ल के लिए ले जा रहे ट्रक को पकड़ कर विहिरगांव फाटा में तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. ट्रक नं. एमएच -40 बीएन – 3542 से पशुओं के परिवहन की सूचना मिली थी. पुलिस ने खापा – भंडारा मार्ग पर विहिरगांव फाटा में ट्रक को रोक कर पशुओं को मुक्त कराया. इसमें चंगेरा निवासी इमरान रियाज खान (26), शिवराम बुंदेलाल हिवानी (50) व इजास राज खान ( 40 ) के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनके कब्जे से 10 लाख 90 हजार का माल जब्त किया गया. उपयुक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे पुलिस निरीक्षक नीलेश ब्राम्हने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रूपेश कुंभरे पुलिस नायक पटले पुलिस हवलदार मते ने की है। आगे की जांच शुरू है।