भंडारा:-साइबर पुलिस ने कुल 1096053 लाख रुपये मूल्य के करीब 80 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है भंडारा की साइबर थाना पुलिस की मदद से जिले के विभिन्न थानों में दर्ज खोए हुए मोबाइल फोनों का पता लगाकर उनके मूल मालिकों को वापस कर दिया गया है संबंधित नागरिकों ने उक्त कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना की है पुलिस थाने में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा खोये गये
सभी मोबाइलों की IMI नंबर ट्रेसिंग पर लगाकर खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढ निकाला और उसने उसे मूल मालिक को लौटा दिया उनके मोबाइल वापस मिलते देख संबंधित चेहरों पर खुशी देखने मिली उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर पुलिस का आभार जताया
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे के मार्गदर्शन में सायबर पो.स्टे. के पोलीस निरीक्षक राहुल देशपांडे सहायक पोलीस निरीक्षक सुबोध वंजारी अभिजीत पाटील पोहवा दिनेन्द्र आंबेडारे गौतम राऊत पराग राऊत पोना वैभव चामट राजेन्द्र कापगते पोशि सुमेध रामटेके निखील रोडगे सागर रहीले मपोना उमेश्वरी नाहोकर मपोशि भाग्यश्री धुळसे ने की है।