बकरी चोरी करनेवाला आंतरआज्यीय गिरोह को गोबरवाही पुलिस ने पकड़ा
गोबरवाही :- आज दिनांक ४/ जुलाई की सुबह 09.30 बजे के दरम्यान गोबरवाही पुलिस स्टेशन के पोलिस हवालदार गजानन चव्हाण और पोलिस सिपाही नितीन राठोड दोनों मोटार वाहन केसेस करणे के लिए गोबरवाही पोलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए ग्राम पवनारखारी के रोड पर वन क्षेत्र के पास एक सफेद रंग कि तवेरा जिसमें ५ व्यक्ति संसयास्पद अवस्था में मिले।जब उनसे गहन पूछताछ और छानबीन के दौरान संसयास्पद वाहन में ६ बकरीयां बरामद हुई।वाहन में मौजूद बकरियों के बारे में पुछताछ करने के बाद पता चला कि वह ६ बकरीयां ग्राम डोंगरिया व सालेटेका जि बालाघाट मध्यप्रदेश से चोरी कर लाए ऐसा कबुलनामा करने पश्चात
उन आरोपीयों के खिलाफ पो स्टे गोबरवाही में कलम 379,34 ipc तहत मामला दर्ज किया गया।
आगे कि जांच गोबरवाही पुलिस स्टेशन के थानेदार नितीन मदनकर के उचित मार्गदर्शन में चल रही है।