चोर पुलिस के खेल में आखिर चोर पकड़ा गया
नागपुर शहर में ही आरोपी पर 14 चोरी के मामले दर्ज
26 नवंबर दिवाली के दिन गोबरवाही में चोरी की वारदात को चोर ने दिया था अंजाम
गोबरवाही पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम को गोबरवाही में दिनांक 26 नवंबर 2022 दिवाली के दिन ओंकार डहरवाल इनके घर में डाका डालकर 5 ग्राम सोने के जेवर ,दो लैपटॉप ,तथा ₹10000 नगद राशि लेकर आरोपी फरार हो गया ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोबरवाही पुलिस हरकत में आई ।साडे 3 माह की काफी मशक्कत के बाद जाल बिछाकर आरोपी संदीप खेमचंद टेंभरे उम्र 23 साल ग्राम टुंडा जिला सिवनी इसे 15 मार्च 2023 को नागपुर से हिरासत में लिया गया ।
आरोपी के पास से 4 ग्राम सोने के जेवर तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया। उक्त आरोपी के ऊपर नागपुर शहर में ही कुल 14 चोरी के मामले दर्ज है ।
मामले की जांच पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ,सहायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे ,पुलिस उविभागीय अधिकारी रश्मिता राव इनके योग्य मार्गदर्शन में गोबरवाही पुलिस स्टेशन के थानेदार नितिन मदनकर, पुलिस उपनिरीक्षक विलास करंगामी कर रहे हैं।